इंदौर (मध्यप्रदेश), पांच मई (भाषा) देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के कृषि महाविद्यालय के परिसर के खेत में पराली (फसल अवशेष) जलाए जाने पर सोमवार को इस सरकारी संस्थान पर 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी आशीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया,‘‘पराली जलाया जाना सरासर गलत है। हमने कृषि महाविद्यालय के परिसर के खेत में पराली जलाए जाने पर सरकारी नियमों के तहत इस संस्थान के प्रबंधन पर 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया है।’’
सिंह ने बताया कि प्रशासन, कृषि महाविद्यालय प्रबंधन को पत्र लिखकर उस व्यक्ति पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहेगा जो इस संस्थान के परिसर के खेत में पराली जलाए जाने के लिए जिम्मेदार है।
अधिकारियों ने बताया कि पराली जलाए जाने से इंदौर की वायु गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ रहा है जिसे देश के सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा हासिल है।
उन्होंने बताया कि जिले में पराली जलाए जाने पर किसानों से जुर्माना वसूला जा रहा है और उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है।
यह कार्रवाई ऐसे वक्त की जा रही है, जब सूबे में गेहूं की फसल की कटाई के बाद पराली जलाए जाने से पर्यावरण को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
भाषा हर्ष नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.