scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशमप्र : मंदसौर में ईद मिलाद जुलूस पर पथराव? पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

मप्र : मंदसौर में ईद मिलाद जुलूस पर पथराव? पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Text Size:

मंदसौर, 16 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान पथराव के दावों के बीच पुलिस ने सोमवार को सुरक्षा बढ़ा दी और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने संवाददाताओं को बताया कि एक व्यक्ति कोतवाली थाने आया और उसने दावा किया कि जुलूस के दौरान पथराव और लाठियों से हमले के कारण उसे चोटें आईं।

उन्होंने बताया, “उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हमने दंगा और हिंसा के लिए 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।”

अधिकारी ने बताया कि हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

आनंद ने बताया कि रतलाम जिले से 40 पुलिसकर्मियों को मंदसौर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में स्थिति नियंत्रण और शांतिपूर्ण है।

उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे बिना प्रामाणिकता की पुष्टि किए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो अपलोड न करें।

इस बीच, भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता और मंदसौर से पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने दावा किया कि जुलूस के नेहरू बस स्टैंड के पास पहुंचने पर पथराव के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और क्षेत्र के व्यापारियों को अपनी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने पड़े।

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments