scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशमप्र: उज्जैन स्टेशन पर सेना की विशेष ट्रेन में लगी आग

मप्र: उज्जैन स्टेशन पर सेना की विशेष ट्रेन में लगी आग

Text Size:

उज्जैन, 21 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर ट्रकों से लदी सेना की एक विशेष ट्रेन में रविवार सुबह आग लग गई हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो के बीच से गुजरने वाली रेल लाइन पर उस समय हुई, जब एक बोगी में लदे ट्रकों को ढकने वाले तिरपाल में आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि स्टेशन के बचाव दल, दमकल की गाड़ियों और अन्य उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

उज्जैन रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षक नरेंद्र यादव ने संवाददाताओं को बताया कि भोपाल-जोधपुर सेना की विशेष मालगाड़ी में लदे एक ट्रक में संभावित तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

रेलवे कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म एक और दो पर मौजूद यात्रियों को निकाला जबकि आने वाले यात्रियों को गेट पर रोक लिया गया।

यादव ने बताया कि करीब 30 मिनट में स्थिति सामान्य हो गई।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक के अंदर कुछ ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग लगी थी।

उन्होंने बताया कि सेना को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

मीणा ने बताया कि घटना पर तुरंत काबू पा लिया गया और रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments