scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशइंदौर में नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारेबाजी, हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

इंदौर में नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारेबाजी, हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शहर के वीर सावरकर चौराहे पर गोडसे के समर्थन में प्रदर्शन और नारेबाजी की थी.

Text Size:

इंदौर : महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे के समर्थन में इंदौर में प्रदर्शन और नारेबाजी किए जाने पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शहर के वीर सावरकर चौराहे पर गोडसे के समर्थन में प्रदर्शन और नारेबाजी की थी.

उन्होंने जिलाधिकारी के एक पुराने प्रतिबंधात्मक आदेश के हवाले से बताया कि जिले के सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन की पूर्व अनुमति के बिना रैली, जुलूस और धरना-प्रदर्शन नहीं किया जा सकता.

थाना प्रभारी ने बताया कि इस आदेश के उल्लंघन पर हिन्दू महासभा के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इस बीच, घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता वीर सावरकर चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में गोडसे के पक्ष में प्रदर्शन और नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.

घटना के वक्त मौके पर मौजूद सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) धैर्यशील येवले ने कहा,‘हिंदू महासभा के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वे वीर सावरकर चौराहे पर गोडसे के समर्थन में नुमाइश भी लगाना चाहते थे. लेकिन हमने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया.’

उधर, विपक्षी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने गांधी पुण्यतिथि पर गोडसे के समर्थन में हुए प्रदर्शन को लेकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की मांग की है.

शुक्ला ने आरोप लगाया कि सूबे में सत्तारूढ़ भाजपा के ‘संरक्षण’ के कारण हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे के पक्ष में प्रदर्शन व नारेबाजी की जुर्रत की जा रही है और इस दौरान पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने दिखाई देते हैं.

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.)

share & View comments