सागर (मध्य प्रदेश), 16 जुलाई (भाषा) जिले में रविवार को एक एसयूवी और ट्रक की टक्कर में यात्री वाहन में सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अशोक चौरसिया ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सनोधा थाना क्षेत्र में सागर-जबलपुर मार्ग पर बमोरी दूदर के पास रविवार शाम करीब पांच बजे यह घटना हुई।
उन्होंने कहा कि एसयूवी में सात लोग सवार थे जिनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए सातवें व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
चौरसिया ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है।
भाषा सं रावत रावत अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.