scorecardresearch
Monday, 14 April, 2025
होमदेशमप्र: हनुमान जयंती पर हिंसा के बाद दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं को संवेदनशील इलाके में जाने से रोका गया

मप्र: हनुमान जयंती पर हिंसा के बाद दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं को संवेदनशील इलाके में जाने से रोका गया

Text Size:

गुना (मध्य प्रदेश), 14 अप्रैल (भाषा) गुना में पुलिस ने सोमवार को दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के कर्नलगंज इलाके में एक मस्जिद के पास इकट्ठा होने के प्रयास को नाकाम कर दिया।

हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान तीन दिन पहले इस इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है।

इससे पहले दिन में समस्या तब शुरू हुई जब कुछ दक्षिणपंथी कार्यकर्ता हनुमान चौक पर इकट्ठा हुए और उन्होंने शनिवार को पथराव करने के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए।

कुछ कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जबकि अन्य ने कर्नलगंज इलाके की ओर बढ़ने का प्रयास किया, जिसके कारण पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

एक संबंधित घटना में, फातिमा नाम की 75 वर्षीय महिला और उनकी बहू ने सोमवार को मीडिया को बताया कि कुछ नकाबपोश लोग रविवार रात कर्नलगंज में उनके घर में घुस गए और उनके कूलर की मोटर लेकर फरार हो गए।

गुना के पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि कूलर मोटर चोरी करने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों का पता लगाया जा सके और उन लोगों की पहचान की जा सके।

शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुए विवाद के कारण दो गुटों के बीच पथराव हो गया था। पुलिस ने स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया था।

सिन्हा ने कहा कि अशांति पैदा करने में शामिल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कर्नलगंज में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

भाषा ब्रजेन्द्र सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments