scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमप्र : पंचायत चुनावों से पहले पंचायत सचिव संगठन का अध्यक्ष निकला 2.61 करोड़ का आसामी

मप्र : पंचायत चुनावों से पहले पंचायत सचिव संगठन का अध्यक्ष निकला 2.61 करोड़ का आसामी

Text Size:

इंदौर, 31 मई (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस के आर्थिक अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने पंचायत चुनावों से 25 दिन पहले, राज्य के पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष के ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे।

ईओडब्ल्यू के मुताबिक छापों में इस शख्स की इंदौर और भोपाल समेत अलग-अलग स्थानों में फैली 2.61 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों का खुलासा हुआ है।

ईओडब्ल्यू की उज्जैन इकाई के पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर राज्य के पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा (50) के मंदसौर, इंदौर और भोपाल स्थित पांच ठिकानों पर छापे मारे गए।

सोनी ने बताया कि छापों में शर्मा के मंदसौर जिले के दलोदा में एक मकान, इंदौर में दो फ्लैट, भोपाल में एक मकान और अलग-अलग स्थानों पर कृषि भूमियों तथा महंगी चारपहिया गाड़ी का पता चला है।

उन्होंने बताया कि शर्मा वर्ष 1998 में 1,200 रुपये की मासिक पगार पर सरकारी सेवा में भर्ती हुए थे और अलग-अलग गड़बड़ियों के कारण उन्हें दिसंबर 2020 में पंचायत सचिव पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया,‘‘छापों में शर्मा की कुल 2.61 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियां मिली हैं, जबकि सरकारी सेवा और कृषि से उसकी आय 38 लाख रुपये आंकी गई है। यानी इन संपत्तियों का मूल्य उनकी आंकलित आय से करीब सात गुना ज्यादा है।’’

उन्होंने बताया कि शर्मा के खिलाफ सरकारी रकम के गबन और अन्य आरोपों में नौ आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 25 जून से आठ जुलाई के बीच तीन चरणों में पंचायत चुनाव का मतदान होना है।

भाषा हर्ष

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments