scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशमप्र : प्रमोद कुमार मिश्रा जेएनकेवीवी के नए कुलपति नियुक्त, कांग्रेस ने इसे शिक्षा का राजनीतिकरण बताया

मप्र : प्रमोद कुमार मिश्रा जेएनकेवीवी के नए कुलपति नियुक्त, कांग्रेस ने इसे शिक्षा का राजनीतिकरण बताया

Text Size:

जबलपुर (मप्र), 17 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रमोद कुमार मिश्रा को जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (जेएनकेवीवी) का कुलपति नियुक्त किया है।

मिश्रा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख वीडी शर्मा के ससुर हैं। संयोग से, शर्मा की पत्नी जेएनकेवीवी के तहत एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर हैं।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मीडिया सेल के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) शिक्षण संस्थानों का भगवाकरण और राजनीतिकरण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अगले साल मध्य प्रदेश में सत्ता में आती है तो ऐसी ‘‘राजनीतिक नियुक्तियों’’ को रद्द कर दिया जाएगा।

नए कुलपति डॉ. मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनकी प्राथमिकता विश्वविद्यालय के वित्तीय संसाधन बढ़ाने की होगी।

उन्होंने कहा कि वह अन्य मुद्दों का अध्ययन करने के बाद उन पर टिप्पणी करेंगे।

भाजपा नेता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा शासन में योग्यता के आधार पर नियुक्तियां की जाती है और कांग्रेस निराधार आरोप लगा रही है।

भाषा सं दिमो गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments