भोपाल, 17 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुल 502 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) में से 464 डेलीगेट ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अपने मताधिकार का उपयोग किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में आमने-सामने हैं। चुनाव के परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी।
इस पद के लिए मतदान देशभर के 65 से अधिक मतदान केंद्रों में हुआ।
अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी आर सी खुंटिया ने यहां संवादाताओं को बताया, ‘‘मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कुल 502 डेलीगेट हैं। इनमें से 464 डेलीगेट ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अपने मताधिकार का उपयोग किया।’’
उन्होंने कहा कि 12 डेलीगेट ने अनुमति प्राप्त कर अन्य स्थानों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, 26 डेलीगेट ने वोट नहीं डाला।
खुंटिया ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिन डेलीगेट ने अनुमति लेकर अन्य स्थानों पर मतदान किया उनमें दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, मीनाक्षी नटराजन, वीरेन्द्र द्विवेदी, राजेन्द्र मिश्रा, नीलांशु चतुर्वेदी, सत्यनारायण पटेल, हरपाल ठाकुर, प्रतापभानु शर्मा, उमेश शर्मा, शोभा ओझा एवं प्रतिभा रघुवंशी शामिल हैं।
खुंटिया ने मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि मतपेटियां सील कर दी गई हैं और मतगणना के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय दिल्ली भेजी जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह मतदान सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चला।
कमलनाथ एवं उनके सांसद बेटे नकुलनाथ और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी यहां अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
भाषा रावतरावत रावत सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.