scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशमप्र : जालसाजी से वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मप्र : जालसाजी से वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

इंदौर, 24 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर में जालसाजी के जरिये राज्य वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तुषार सिंह ने बताया कि राज्य वक्फ बोर्ड के एक अधिकारी की शिकायत पर जांच के बाद नासिर खान को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि खान पर जाली सील और लेटर हेड के आधार पर फर्जी दस्तावेज बनाकर राज्य वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हड़पने का आरोप है।

सिंह ने बताया, ‘खान के घर और दफ्तर की तलाशी के दौरान बड़ी तादाद में जाली सील और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।’

उन्होंने बताया कि खान के खिलाफ संयोगितागंज पुलिस थाने में धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाकर इनका असली दस्तावेजों के रूप में इस्तेमाल करने के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

एसीपी ने बताया कि एक स्थानीय अदालत के आदेश पर आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

भाषा हर्ष

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments