इंदौर (मध्यप्रदेश), 11 सितंबर (भाषा) इंदौर में पुलिस ने जैन मुनियों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करके सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान अरविंद जैन (63 वर्ष) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी की ओर से जैन मुनियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं और इस समुदाय के एक व्यक्ति की शिकायत पर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता ने जब इन आपत्तिजनक टिप्पणियों पर विरोध जताते हुए आरोपी को फोन किया, तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए 25,000 रुपये की अवैध मांग की ।
उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा हर्ष मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.