scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशमप्र : हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से एक कांवड़िये की मौत, तीन घायल

मप्र : हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से एक कांवड़िये की मौत, तीन घायल

Text Size:

महू (मप्र), आठ अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक वाहन के ऊपर नाच करते समय हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से सोमवार को एक कांवड़िये की करंट लगने से मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर में इंदौर जिले के महू तहसील के मेमडी गांव के पास हुई।

सिमरोल पुलिस थाना प्रभारी आर एस भदौरिया ने बताया, ‘‘कांवड़िये दो वाहनों के ऊपर चढ़े हुए थे और भजन पर नाच रहे थे। इन वाहनों में साउंड सिस्टम भी थे।’’

उन्होंने कहा कि नाचते वक्त कांवड़िये रौनक का हाथ हाईटेंशन बिजली लाइन को छू गया, जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भदौरिया ने बताया कि इस घटना में तीन अन्य कांवड़िये घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक को गंभीर हालत में इंदौर के एमवाई अस्पताल रेफर किया गया है।

भाषा सं रावत रावत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments