scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशमप्र : दुष्कर्म मामले में सजा सुनते ही अदालत से भागा मुजरिम गिरफ्तार, जेल भेजा गया

मप्र : दुष्कर्म मामले में सजा सुनते ही अदालत से भागा मुजरिम गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Text Size:

इंदौर (मप्र), 28 जनवरी (भाषा) इंदौर में नाबालिग लड़की को अगवा कर उससे दुष्कर्म के मामले में जिला न्यायालय द्वारा 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के फौरन बाद अदालत परिसर से भागे 26 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एमजी रोड थाना प्रभारी डीवीएस नागर ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2016 के मामले में एक स्थानीय अदालत ने भारतीय दंड विधान और लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत इस व्यक्ति को गत 16 नवंबर को सजा सुनाई थी।

उन्होंने कहा कि सजा सुनते ही मुजरिम पुलिस के एक प्रधान आरक्षक को धक्का देकर न्यायालय परिसर से भाग गया था।

नागर ने बताया कि पुलिस की अपराध निरोधक शाखा की मदद से इस व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘इस व्यक्ति ने हमें बताया कि दुष्कर्म पीड़ित लड़की के वयस्क होने पर दोनों ने शादी कर ली थी और उनके घर दो संतानें भी जन्म ले चुकी हैं तथा इनमें से एक बच्चे की किसी बीमारी से मौत हो चुकी है।’’

भाषा हर्ष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments