scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशमप्र: पहलगाम हमले के विरोध में मुसलमानों ने किया प्रदर्शन, पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए

मप्र: पहलगाम हमले के विरोध में मुसलमानों ने किया प्रदर्शन, पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए

Text Size:

भोपाल, 25 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के सदस्य काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरे और इस हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

भोपाल, खरगोन और हरदा में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।

सदस्यों ने सरकार से इस जघन्य घटना के मद्देनजर इस्लामाबाद के खिलाफ सख्त कूटनीतिक और सैन्य कदम उठाने का आग्रह किया।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी।

हमले में जान गंवाने वालों में ज्यादातर लोग पर्यटक थे।

भोपाल में प्रदर्शनकारियों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे संदेशों वाली तख्तियां ली हुईं थीं।

महिलाओं और बच्चों समेत मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और राज्य की राजधानी में आतंकवाद का पुतला जलाया।

एक बच्चे ने ‘खून बहाना बंद करो’ संदेश लिखी तख्ती पकड़ी हुई थी। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “कश्मीर में जो घटना हुई है, वह मानवता की हत्या है। हम प्रधानमंत्री से कहना चाहते हैं कि पाकिस्तान से लगी सीमा को खोलकर भारत के मुसलमानों को देश के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के लिए वहां जाने दें।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और जो लोग इस तरह के शैतानी कृत्य करते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

प्रदर्शनकारियों ने पहलगाम नरसंहार के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें फांसी देने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, “हमने (नमाज के दौरान) देश में शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की। हमने आतंकवाद के खात्मे और आतंकवादियों के पूरी तरह से नष्ट करने की भी दुआ मांगी। हम पाकिस्तान द्वारा किए गए इस हमले का बदला चाहते हैं। कश्मीर में खून से खेलने वालों को सबक सिखाया जाना चाहिए।”

उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कूटनीतिक और सैन्य कार्रवाई करने का आग्रह किया।

खरगोन में जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों के एक बड़े समूह ने आतंकवाद का पुतला जलाया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।

मोहन टॉकीज के मुस्लिम बहुल इलाके में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाये गये।

नगर पार्षद अदीब बाबा पठान ने कहा, “इस्लाम में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है और समुदाय सरकार के साथ खड़ा है।”

उन्होंने कहा, “मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद आतंकवाद का पुतला जलाया।”

पठान ने कहा, “मुस्लिम समुदाय सरकार के साथ खड़ा है। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकवाद का जवाब सिर्फ निंदा से नहीं दिया जा सकता। गोली का जवाब गोली से दिया जाना चाहिए।”

हरदा में मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

शहर की जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुस्लिमों ने काली पट्टी बांधी।

हरदा शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद रिजवान ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि एकता, सद्भाव, भाईचारे, शांति और भारत के चल रहे विकास के खिलाफ भी है।

उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना ने देश भर के सभी धर्मों, जातियों और समुदायों के लोगों को गहरे दुख में डाल दिया है।

रिजवान ने आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने इस नरसंहार में अपने सदस्यों को खोया है।

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments