scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशमप्र : बुरहानपुर में नाबालिग पत्नी और उसके प्रेमी पर व्यक्ति की हत्या का आरोप

मप्र : बुरहानपुर में नाबालिग पत्नी और उसके प्रेमी पर व्यक्ति की हत्या का आरोप

Text Size:

बुरहानपुर (मप्र), 18 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में नाबालिग पत्नी और उसके 20 वर्षीय प्रेमी ने कथित तौर पर हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि 12 अप्रैल को इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है।

शाहपुर गांव के निवासी राहुल का शव 13 अप्रैल को राजमार्ग के किनारे झाड़ियों में मिला था और पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की नाबालिग पत्नी फरार है और जांच में पता चला है कि उसका एक व्यक्ति के साथ संबंध था।

पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रेमी को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने पुलिस को पीड़ित की पत्नी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार की।

पाटीदार ने बताया कि राहुल और उसकी पत्नी 12 अप्रैल को रात्रि भोज के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी साजिश के अनुसार उसने जानबूझकर अपनी एक चप्पल स्पीड ब्रेकर पर गिरा दी, जिससे उनका पीछा कर रहे अन्य आरोपियों को हमला करने का संकेत मिल गया।

उन्होंने बताया कि जैसे ही लड़की ने अपने पति से वाहन रोकने को कहा और अपनी चप्पल लेने के लिए उतरी, आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और उसे झाड़ियों में खींच लिया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित पर बीयर की बोतलों और तलवार से बार-बार वार किए गए। उन्होंने बताया कि लड़की दो अन्य आरोपियों के साथ शहर छोड़कर चली गई और फोन पर अपने प्रेमी से संपर्क में रही।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में शामिल पीड़ित की पत्नी और एक अन्य नाबालिग को हिरासत में लिया है।

भाषा सं दिमो शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments