scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशमप्र: रतलाम में ई-बाइक में आग लगने से नाबालिग लड़की की मौत, दो व्यक्ति घायल

मप्र: रतलाम में ई-बाइक में आग लगने से नाबालिग लड़की की मौत, दो व्यक्ति घायल

Text Size:

रतलाम (मध्यप्रदेश), पांच जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के रतलाम में एक घर के बाहर चार्ज की जा रही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में रविवार को आग लगने से 11 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी में देर रात करीब ढाई बजे ई-बाइक में आग लग गई थी।

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि भागवत मौर्य नामक व्यक्ति के घर के बाहर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को चार्ज किया जा रहा था तभी उसमें आग लग गई और इसने दूसरे वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि परिवार वाहन को चार्ज होता छोड़कर सो गया और जब धुएं का गुबार घर में घुसने लगा तब उनकी नींद खुली।

अधिकारी ने बताया कि परिवार ने दमकल विभाग के कर्मियों को इसकी सूचना दी और वे किसी तरह घर से बाहर निकले, लेकिन मौर्य की पोती अंतरा चौधरी वहीं रह गई और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में भगवती मौर्य और लावण्या (12) घायल हो गईं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

अधिकारी ने बताया कि अंतरा अपनी मां के साथ अपने दादा के घर रहने आई थी और रविवार सुबह उसे वडोदरा (गुजरात) स्थित अपने घर लौटना था।

उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments