scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशमप्र : ‘देशविरोधी नारेबाजी’ पर प्रवासी मजदूर को हिरासत में लिया गया

मप्र : ‘देशविरोधी नारेबाजी’ पर प्रवासी मजदूर को हिरासत में लिया गया

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 16 मई (भाषा) इंदौर की मेट्रो परियोजना में काम रहे 25 वर्षीय प्रवासी मजदूर को देशविरोधी नारेबाजी के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि गांधी नगर क्षेत्र में मेट्रो परियोजना में काम कर रहे प्रवासी मजदूर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने का कृत्य) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (अलग-अलग समुदायों के आपसी सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मीना ने बताया,‘‘हमें शिकायत मिली थी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इस व्यक्ति को देशविरोधी नारा लगाते और अन्य आपत्तिजनक बातें कहते देखा जा सकता है।’’

उन्होंने आरोपी की पहचान जाहिर किए बगैर बताया कि 25 साल के इस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

डीसीपी ने बताया कि विवादास्पद वीडियो में नजर आ रहे अन्य लोगों की तलाश जारी है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments