scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमप्र: एक व्यक्ति ने आत्महत्या की, वीडियो रिकॉर्ड करके पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को दोषी ठहराया

मप्र: एक व्यक्ति ने आत्महत्या की, वीडियो रिकॉर्ड करके पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को दोषी ठहराया

Text Size:

खंडवा (मप्र), 21 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 वर्षीय व्यक्ति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित ने मरने से पहले एक वीडियो छोड़ा है जिसमें उसने अपनी पत्नी और एक व्यक्ति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार राय ने बताया कि बृहस्पतिवार को जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत हो गई। आत्महत्या से पहले उसने वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो उसके मोबाइल फोन में मिला है।

लगभग चार मिनट लंबे वीडियो में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति ने उसे परेशान किया, जिसके कारण उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

व्यक्ति ने बार-बार कहा कि वह बहुत परेशान है। उसने यह भी आरोप लगाया कि पुरुष आरोपी ने उसकी पत्नी से बलात्कार किया है। उसने कहा कि वह पिछले कई दिनों से परेशान था।

पीड़ित ने कहा कि उसे न्याय मिलना चाहिए और उसकी पत्नी और उससे कथित तौर पर बलात्कार करने वाले व्यक्ति, दोनों को सजा मिलनी चाहिए। उसने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता था लेकिन उसने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि वीडियो से सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments