scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशमप्र : लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

मप्र : लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

Text Size:

भिंड, 28 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने शुक्रवार को एक पटवारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि पटवारी मेवाराम शर्मा ने शिकायतकर्ता के नाम उसकी पुश्तैनी जमीन के पट्टे के कागजात स्थानांतरित करने के बदले दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की लेकिन बाद में सौदेबाजी कर वह 1.40 लाख रुपये में काम करने के लिए तैयार हो गया।

दावा है कि शिकायतकर्ता पहले ही पटवारी को पहली किश्त के तौर पर 20 हजार रुपये का भुगतान कर चुका था।

निरीक्षक ब्रज मोहन नरवरिया ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया गया और शिकायतकर्ता ने शर्मा को उसके आवास पर दूसरी किश्त के तौर पर 50 हजार रुपए सौंपे जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस के दल ने पटवारी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) उदय सिकरवार ने आरोपी अधिकारी को निलंबित कर भिंड स्थित तहसील कार्यालय में संलग्न कर दिया है।

भाषा सं दिमो शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments