scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशमप्र: खेत में बिजली कनेक्शन के बदले किसान से घूस लेता लाइनमैन पकड़ा गया

मप्र: खेत में बिजली कनेक्शन के बदले किसान से घूस लेता लाइनमैन पकड़ा गया

Text Size:

इंदौर, छह अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में लोकायुक्त पुलिस ने खेत में बिजली कनेक्शन के बदले किसान से 22,000 रुपये की घूस लेने के आरोप में एक लाइनमैन को बुधवार को रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि सरकारी बिजली वितरण कम्पनी के लाइनमैन पद्मभूषण तिवारी को जाल बिछाकर पकड़ा गया, जब वह किसान महेश सेपरिया से कथित घूस के रूप में 22,000 रुपये ले रहा था।

डीएसपी ने बताया कि किसान ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी कि उसके खेत में बिजली कनेक्शन देने के बदले तिवारी और कनिष्ठ इंजीनियर श्याम सोने उससे घूस मांग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि रिश्वतखोरी के आरोप में लाइनमैन और कनिष्ठ इंजीनियर के खिलाफ संबद्ध प्रावधानों के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा हर्ष राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments