scorecardresearch
Sunday, 9 March, 2025
होमदेशमप्र सरकार ने पीएमएवाई के तहत 26,500 घरों के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए

मप्र सरकार ने पीएमएवाई के तहत 26,500 घरों के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए

Text Size:

भोपाल, 23 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के 26,500 लाभार्थियों के खातों में बुधवार को कुल 250 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।

चौहान ने 30 हजार घरों की निर्माण के लिए डिजिटल माध्यम से भूमि पूजन किया और 50 हजार नए घरों का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी को घर उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य मध्य प्रदेश के प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास पक्का घर सुनिश्चित करके नागरिकों के जीवन को और अधिक आरामदायक बनाने का है।

चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पहले आठ लाख 68 हजार घरों के निर्माण को मंजूरी दी थी जिनमें से चार लाख 72 लाभार्थियों को उनके नवनिर्मित घरों का स्वामित्व पहले ही मिल चुका है जबकि शेष घरों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जल्द ही उन लाभार्थियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया जिन्हें अब तक यह नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के काल में 4.40 लाख से अधिक घरों का निर्माण किया गया, जिससे परिवारों को राहत मिली।

भाषा दिमो दिमो नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments