scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमप्र सरकार ने 1.46 लाख से अधिक प्रभावित किसानों को 202 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की

मप्र सरकार ने 1.46 लाख से अधिक प्रभावित किसानों को 202 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की

Text Size:

भोपाल, 18 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में ओला प्रभावित किसानों को राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने 1.46 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 202.90 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता हस्तांतरित की है।

प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को अपने आवास से वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए यह राशि आनलाइन हस्तांतरित की।

इस अवसर पर चौहान ने कहा कि उनकी सरकार किसान हितैषी है और प्राकृतिक आपदाओं सहित हर संकट में वह उनके साथ खड़ी है इसीलिए किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें राहत देने में कभी देर नहीं होती।

प्रदेश के 26 जिलों के 1,46,101 किसानों के बैंक खातों में 202.90 करोड़ रुपये डाले गए। इन किसानों की फसल पिछले महीने ओलावृष्टि में खराब हो गई थी।

उन्होंने कहा कि पिछले लगभग दो वर्षो में किसान सम्मान निधि के तहत कुल 1.75 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए गए हैं और किसानों को ब्याज मुक्त ऋण भी दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने चार जिलों के लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की।

भाषा दिमो शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments