scorecardresearch
Friday, 11 April, 2025
होमदेशMP सरकार लाल किले में विक्रमोत्सव का करेगी आयोजन, सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम

MP सरकार लाल किले में विक्रमोत्सव का करेगी आयोजन, सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से विशेष फूडकोर्ट भी लगाया जाएगा, जिसमें बघेलखंडी निमोना, इंदौरी पोहा, भुट्टे की कीस, मावा बाटी, कोदो भात और अन्य पारंपरिक व्यंजन दर्शकों को परोसे जाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: लाल किले के मैदान में 12 से 14 अप्रैल तक इतिहास के स्वर्णिम अध्याय को जीवंत किया जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार ‘विक्रमोत्सव 2025’ के तहत सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित शोभा यात्रा और भव्य महानाट्य का आयोजन कर रही है. इस आयोजन का उद्देश्य जनता को सम्राट के पराक्रम, न्यायप्रियता, दानशीलता और सुशासन से परिचित कराना है.

11 अप्रैल को चांदनी चौक के फतेहपुरी से लाल किले तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. इसके बाद तीन दिवसीय आयोजन माधव दास पार्क, लाल किला मैदान में होगा. इस दौरान विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित महानाट्य प्रस्तुत किया जाएगा, जिसे पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित ने लिखा है और निर्देशन संजीव मालवीय ने किया है. इसमें विक्रमादित्य के जन्म से सम्राट बनने तक की गाथा को 250 कलाकारों द्वारा मंचित किया जाएगा.

आधुनिक तकनीक और स्पेशल इफेक्ट्स जैसे पालकी, रथ, घोड़े और LED ग्राफिक्स के माध्यम से दृश्य प्रभाव को और सजीव बनाया जाएगा. आयोजन स्थल पर ‘विक्रमादित्यकालीन मुद्रा और मुद्रांक’, ‘आर्ष भारत’ तथा मध्यप्रदेश की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी.

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से विशेष फूडकोर्ट भी लगाया जाएगा, जिसमें बघेलखंडी निमोना, इंदौरी पोहा, भुट्टे की कीस, मावा बाटी, कोदो भात और अन्य पारंपरिक व्यंजन दर्शकों को परोसे जाएंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से ‘विरासत से विकास’ की दिशा में एक सशक्त कदम है.” सम्राट विक्रमादित्य का काल भारतीय ज्ञान परंपरा का स्वर्ण युग था, जिसे यह उत्सव फिर से जीवित करेगा.


यह भी पढ़ें: अमेरिका ने पाकिस्तान के मिसाइल प्रोग्राम पर लगाया अंकुश, चीन पर प्रतिबंधों का पड़ेगा गहरा असर


 

share & View comments