scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशमप्र : वन विभाग ने शिकारियों के फंदे में फंसी मादा तेंदुआ को बचाया

मप्र : वन विभाग ने शिकारियों के फंदे में फंसी मादा तेंदुआ को बचाया

Text Size:

इंदौर, 16 अप्रैल (भाषा) वन विभाग ने मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में शिकारियों के लगाए फंदे में फंसी मादा तेंदुआ को बुधवार को अभियान चलाकर बचा लिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इंदौर के रालामंडल अभयारण्य के अधीक्षक योहान कटारा ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र में मादा तेंदुआ के पंजे शिकारियों के लगाए तीन फंदों में फंस गए थे।

उन्होंने बताया कि खरगोन के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) से इसकी सूचना मिलने पर इंदौर से बचाव दल भेजकर मादा तेंदुआ को बेहोश किया गया।

कटारा ने बताया, ‘‘मादा तेंदुआ की उम्र आठ साल के आस-पास है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे पिंजरे में कुछ समय के लिए निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि गर्मी बढ़ने पर तेंदुए भोजन और पानी की तलाश में मानवीय बसाहटों के पास आ जाते हैं और शिकारी इसका फायदा उठाकर फंदे लगा देते हैं।

भाषा हर्ष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments