scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशमप्र:मुरैना में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े दो गुटों में गोलीबारी,चाचा-भतीजे की मौत

मप्र:मुरैना में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े दो गुटों में गोलीबारी,चाचा-भतीजे की मौत

Text Size:

मुरैना (मप्र), 26 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुरैना में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े दो गुटों के बीच गोलीबारी में सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र स्थित भाई खां का पुरा गांव में सोमवार सुबह हुई।

मुरैना (शहर कोतवाली) के थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस दोनों मृतकों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है और जांच के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मृतक मिरघान गांव निवासी बंटी भदौरिया (39) और भोला भदौरिया (23) रिश्ते में चाचा-भतीजे थे, जिन्हें शराब कारोबार से जुड़े दूसरे गुट के लोगों ने गोली मारी है।

सिंह ने बताया कि मृतक के गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक, बंटी को जानकारी मिली थी कि सिहोनिया थाना क्षेत्र के भाई खां का पुरा गांव में कोई अवैध शराब लेकर आ रहा है।

पुलिस ने बताया कि बंटी अपने भतीजे के साथ जब वहां पहुंचा तो यहां अवैध शराब कारोबार से जुड़े दूसरे गुट के प्रदीप तोमर, लुक्का तोमर और ललकी पंडित पहले से मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में बंटी और उसके भतीजे भोला की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मुरैना जिले का शराब का ठेका राजा परमार नाम के कारोबारी के पास है।

पुलिस ने बताया कि बंटी भदौरिया अपने भतीजे भोला भदौरिया के साथ मिलकर कथित रूप से अवैध शराब का गिरोह चलाता था जबकि विरोधी गुट के प्रदीप तोमर, लुक्का तोमर और ललकी पंडित भी कथित रूप से अवैध शराब का कारोबार करते हैं।

पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार झड़प हो चुकी है।

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस घटना के लिए प्रदेश की भाजपा-नीत सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘मध्यप्रदेश में जंगलराज चरम पर है’।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुरैना के सिहोनिया में अवैध शराब माफिया ने चाचा-भतीजे को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया, क्योंकि उन्होंने अवैध शराब से लदी गाड़ी को रोकने की हिम्मत की। प्रदेश में ऐसी घटनाओं से यह साफ है कि माफिया को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।’’

सिंघार ने कहा, ‘‘भाजपा राज में ना जनता सुरक्षित है, ना न्याय व्यवस्था। गृह मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री जी के पास है, इसके बावजूद माफिया बेलगाम क्यों हैं?’’

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यही भाजपा का सुशासन है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments