scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशमप्र : पराली जलाने से फैली आग, नौ घर जलकर खाक

मप्र : पराली जलाने से फैली आग, नौ घर जलकर खाक

Text Size:

विदिशा (मप्र), 19 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के एक गांव के पास खेत में लगी आग फैलने से कम से कम नौ घर जलकर खाक हो गए और एक भैंस की मौत हो गई। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना शुक्रवार शाम को जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर परासी टुंडा गांव में हुई।

तहसीलदार अजय पाठक ने बताया कि 12 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, किसी ने गांव के पास खेतों में पराली में आग लगा दी थी और तेज हवाओं के कारण यह आग परासी टुंडा तक फैल गई।

पाठक ने बताया कि आग में एक भैंस मर गई, जबकि दस बकरियां भी लापता हैं।

उन्होंने आश्वासन दिया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा।

पाठक ने कहा कि आग के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जाएगा।

भाषा सं दिमो शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments