जबलपुर, 19 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने नरसिंहपुर जिले में तैनात प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत ने शनिवार को बताया कि आरोपी हरिओम पाठक को एक निजी स्कूल को मान्यता देने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पाठक नरसिंहपुर जिले में शिक्षा विभाग में ब्लॉक संसाधन समन्वयक है।
उन्होंने कहा कि पाठक ने शिकायतकर्ता मोहम्मद हुसैन पठान द्वारा संचालित अटल अंजुमन स्कूल को मान्यता देने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
राजपूत ने कहा कि पठान ने इस सप्ताह की शुरुआत में 10 हजार रुपये की पहली किश्त का भुगतान किया था। शुक्रवार को पठान से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय पाठक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि पाठक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सं दिमोदिमो सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.