नीमच, 27 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के नीमच में जावद जनपद के अध्यक्ष को सोमवार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि गोपाल चरण ने खोर पंचायत में एक परियोजना को मंजूरी देने के लिए कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी।
अधिकारी ने कहा कि चरण को शिकायतकर्ता एवं गांव के सरपंच बलराम जाट से 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि चरण पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगे जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि चरण और शिकायतकर्ता जाट दोनों भारतीय जनता पार्टी से हैं।
भाषा सं दिमो अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.