scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशमप्र : ‘डांसिंग कॉप’ रणजीत सिंह पदावनत, अनुशासनहीनता के कारण आरक्षक बनाए गए

मप्र : ‘डांसिंग कॉप’ रणजीत सिंह पदावनत, अनुशासनहीनता के कारण आरक्षक बनाए गए

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 31 जनवरी (भाषा) इंदौर में ‘डांसिंग कॉप’ के रूप में मशहूर कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह को सोशल मीडिया पर कथित अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने के कारण पदावनत करते हुए आरक्षक बना दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सिंह को एक अन्य विवादास्पद मामले में पिछले साल मैदानी ड्यूटी से हटा दिया गया था। इसमें एक महिला को सोशल मीडिया पर अमर्यादित संदेश भेजने का आरोप था और इस प्रकरण में उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यातायात पुलिस के आरक्षक सिंह को वर्ष 2021 में पुलिस मुख्यालय के आदेश से पदोन्नत करके कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाया गया था।

उन्होंने बताया, ‘‘अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत सिंह से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का पद छीन लिया गया है और उन्हें उनके मूल पद (आरक्षक) पर तैनात किया गया है।’’

दंडोतिया ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सिंह के कुछ ऐसे फोटो-वीडियो सामने आए थे जिनमें उनकी ‘अनुशासनहीनता’ प्रदर्शित हो रही थी और उन्हें पदावनत करने की ताजा कार्रवाई इस मामले में की गई है।

उन्होंने बताया कि एक महिला को सोशल मीडिया पर कथित रूप से अमर्यादित संदेश भेजने के एक अन्य मामले में सिंह के खिलाफ विभागीय जांच जारी है।

सिंह के खिलाफ एक महिला ने पिछले साल सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो में महिला बोलती सुनाई पड़ रही थी कि सोशल मीडिया पर संक्षिप्त परिचय के बाद पुलिसकर्मी ने उसे सीधा संदेश भेजकर कथित तौर पर कहा कि वह इंदौर आ जाए और इस यात्रा के लिए उड़ान के टिकट के इंतजाम की पेशकश भी की।

इन आरोपों को खारिज करते हुए ‘डांसिंग कॉप’ ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था और महिला पर मानहानि का आरोप लगाया था।

सिंह ने कहा था कि ‘हंसी-मजाक’ में की गई बातचीत को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हुए यह महिला उनकी छवि खराब कर रही है और इसके पीछे उसका इरादा संभवत: सोशल मीडिया पर मशहूर होना है।

महिला के आरोपों के बाद सिंह को मैदानी ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया था।

टेलीविजन के कई कार्यक्रमों में नजर आ चुके सिंह, अमेरिका के पॉप स्टार माइकल जैक्सन की तरह ‘मून वॉक’ के लिए सोशल मीडिया पर खासे मशहूर हैं। हालांकि, इस नृत्यु के दौरान उनके पैर किसी मंच पर नहीं बल्कि इस भीड़ भरे शहर की बेहद व्यस्त सड़कों पर यातायात नियंत्रित करने के लिए थिरकते हैं।

भाषा हर्ष खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments