scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशMP के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

MP के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

सीएम ने कहा कि अंग्रेज़ों के खिलाफ भगवान बिरसा मुंडा ने बिहार-झारखंड से खड़े होकर के हमारे समाज का प्रबल प्रतिरोध स्थापित किया.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाने की जो घोषणा की है और यह निर्णय इतिहास के पन्ने पर ध्यान आकर्षित करता है.

उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ों के खिलाफ भगवान बिरसा मुंडा ने बिहार-झारखंड से खड़े होकर के हमारे समाज का प्रबल प्रतिरोध स्थापित किया और आदिवासी अंचल से आंदोलन की जो बिसात बिछी उसके कारण अंततः अंग्रेज़ों को भारत छोड़ना पड़ा.

उन्होंने कहा कि जीते जी जो अपने संघर्षों के कारण मनुष्य भगवान का दर्जा पा गए, ऐसे भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मध्य प्रदेश सरकार भी मना रही है और हम दो बड़े कार्यक्रम कर रहे हैं.

सीएम ने कहा वैसे तो सभी स्थानों पर यह कार्यक्रम करने की हमने अपेक्षा की है…धार और शहडोल जिले में बड़े आयोजन हो रहे हैं.

उन्होंने आव्हान किया कि आइए, इस कार्यक्रम को सफल बनाएं और भगवान बिरसा मुंडा के इन सारे पक्षों को सामने लाएं जिनसे हमारा स्वतंत्रता आंदोलन मजबूत हुआ, मेरी अपनी ओर से आप सब को बधाई.

share & View comments