ग्वालियर (मप्र), 30 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है, जिसने कथित तौर पर 24 वर्षीय एक महिला की मां को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मूल रूप से बिहार के चंपारण का रहने वाला आरोपी व्यक्ति अपराध करते समय कथित तौर पर अपनी पहचान छिपाए हुए था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मार्च में उसके साथ बलात्कार हुआ था, लेकिन उसने सामाजिक कलंक के डर से घटना का खुलासा नहीं किया।
नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया, ‘महिला ने हजीरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया है कि आरोपी ने इस साल मार्च में उसकी मां को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। कुछ दिन पहले उसे पता चला कि वह गर्भवती है, जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई।’
उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर अपना नाम बदल लिया है। पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है।
भाषा
सं, दिमो, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.