भिण्ड (मप्र), 28 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में सिंध नदी में शुक्रवार को एक नाव के पलट जाने से इसमें सवार दो नाबालिग लापता हो गये हैं, जबकि इसमें सवार 10 अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
रौन थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह हादसा भिण्ड जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नयागांव पुलिस थाना इलाके में आज शाम करीब छह बजे के आसपास हुआ।
उन्होंने कहा कि रौन थाना क्षेत्र के 12 लोग नयागांव थाना इलाके के टेहनगुर में भंडारा खाने गये थे और लौटने के समय उनकी नाव (डोंगी) नदी में पलट गई।
कुशवाहा ने बताया कि इनमें से 10 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि दो लोग अब भी लापता हैं, जिनमें द्रौपती बघेल (16 साल) निवासी हिलगवां थाना रौन एवं ओम बघेल (13) निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम और नयागांव एवं रौन पुलिस मौके पर दोनों की तलाश कर रही है।
भाषा सं रावत रावत रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.