scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशमप्र: थाना प्रभारी पर गिरफ्तार करने की धमकी का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक ने किया प्रदर्शन

मप्र: थाना प्रभारी पर गिरफ्तार करने की धमकी का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक ने किया प्रदर्शन

Text Size:

मऊगंज (मप्र), 24 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रदीप पटेल बृहस्पतिवार दोपहर मध्यप्रदेश के मऊगंज के नईगढ़ी पुलिस थाने पहुंच गए और खुद को गिरफ्तार किए जाने की मांग पर अड़ गए।

पटेल ने दावा किया कि नईगढ़ी पुलिस थाने के प्रभारी जगदीश ठाकुर ने उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी थी।

मऊगंज के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘विधायक द्वारा पुलिस अधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच पुलिस का एक अनुमंडल अधिकारी कर रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

भाजपा विधायक ने एसएचओ को एक आवेदन सौंपा और फिर वह अपने समर्थकों के साथ थाने के अंदर एक कुर्सी पर बैठ गए।

उन्होंने अपने आवेदन में कहा, ‘मुझे पता चला है कि आप मुझे गिरफ्तार करने का इरादा रखते हैं। कृपया मुझे बताएं कि आप किन आरोपों के तहत गिरफ्तारी की योजना बना रहे हैं।’

बाद में विधायक पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हाल ही में एक पत्रकार को पूछताछ के लिए मऊगंज समाहरणालय लाया गया था। उस दौरान पुलिस ने मुझसे कहा कि अगली बारी मेरी है। इसलिए, गिरफ्तार होने के लिए मैंने यहां आने का फैसला किया। मैंने अपना आवेदन जमा कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि उस पत्रकार की तरह वह मुझे बाहर नहीं खींचेंगे। जब तक यह मामला सुलझ नहीं जाता, मैं यहां से नहीं जाऊंगा।’

भाषा ब्रजेन्द्र शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments