भोपाल, 23 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को राजधानी भोपाल में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका।
इस आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड कार्यालय परिसर के बाहर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया और इनके खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सांवर पटेल और प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एम एजाज खान ने किया।
बोर्ड परिसर में पुतला दहन करने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आतंकवाद के खात्मे की मांग की।
पटेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, जहां हिंदू समुदाय के कई पूजास्थल हैं।
उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुसलमानों ने भी हमेशा इन हिंदू धार्मिक स्थलों पर जाने में हिंदुओं का समर्थन किया है।
पटेल ने कहा, ”मैं मध्यप्रदेश के मुस्लिम समुदाय के साथ पहलगाम में हिंदुओं पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं।”
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की कड़ी निंदा करता है, जिसने हमले की जिम्मेदारी ली है और साथ ही पाकिस्तान की कड़ी भर्त्सना करता है, जिसने इस कृत्य का समर्थन किया है।
उन्होंने कहा, ‘हम दोषियों को तत्काल और कड़ी सजा और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं जो इन आतंकवादियों को शरण दे रहा है।’
भाषा ब्रजेन्द्र
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.