इंदौर, 30 सितंबर (भाषा) अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कथित बयान की भर्त्सना करते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष धर्म-संस्कृति के खिलाफ बयानबाजी करते हैं।
गांधी ने हालिया बयान में कथित तौर पर कहा कि राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड अभिनेता और बड़े उद्योगपति तो नजर आए, लेकिन वहां कोई गरीब, मजदूर, किसान और बढ़ई नहीं दिखाई दिया।
इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर तोमर ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि वह गांधी की सोच की भर्त्सना करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘गांधी के साथ आज जो लोग हैं, वे असल में देशहित की बात उन्हें न तो सिखाते हैं, न ही यह बात उनके मन में है। इस कारण गांधी हमेशा ऐसा बयान देते हैं, जो देश की जनता को पसंद न आए और जो संस्कृतिविरोधी और धर्मविरोधी हो।’’
सूबे के पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाने की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सिलसिले में पूर्व विधायकों का पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को भेज दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि राज्य सरकार इस विषय में क्या करती है।’’
भाषा हर्ष
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.