scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशमप्र: भोपाल में रोजगार मेले में विभिन्न संस्थान द्वारा युवाओं को 640 नियुक्तिपत्र दिये गए

मप्र: भोपाल में रोजगार मेले में विभिन्न संस्थान द्वारा युवाओं को 640 नियुक्तिपत्र दिये गए

Text Size:

भोपाल, 29 मई (भाषा) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ‘मेगा जॉब फेयर’ (रोजगार मेला) एवं श्रमिक चौपाल में सोमवार को विभिन्न संस्थान द्वारा युवाओं को 640 नियुक्तिपत्र दिये गए।

ये नियुक्तिपत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के हाथों दी गई। उन्होंने रोजगार मेला एवं श्रमिक चौपाल को उपयोगी बताते हुए चयनित आवेदकों को बधाई दी।

इस अवसर पर चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में ‘पीएम मित्र पार्क’ और ‘मेडिकल डिवाइस पार्क’ के साथ ही ‘ग्लोबल स्किल पार्क’ (वैश्विक कौशल उद्यान) प्रारंभ करने की पहल युवाओं को रोजगार प्राप्ति में सहायक है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है और निवेश से युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल उन्नयन पर सर्वाधिक ध्यान दिया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में श्रमिकों और निर्धनों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल’ में सवा तीन करोड़ पंजीयन हुए हैं।

भाषा रावत अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments