सिंगरौली (मप्र), दो मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बुधवार को एक निजी बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से इसमें सवार 35 यात्री घायल हो गये, जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बतायी गई है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
जियावन पुलिस थाने के प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि यह हादसा सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर जियावन थानांतर्गत गुर्जर ढाबा के पास सुबह आठ बजे के आसपास हुआ। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 35 यात्री घायल हो गये, जिन्हें देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चार की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
त्रिपाठी ने बताया कि यह बस सीधी से सिंगरौली जिले के बैढ़न जा रही थी। उन्होंने कहा कि घटना के बाद बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
भाषा सं रावत रावत अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.