नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और संयुक्त राष्ट्र के एक निकाय ने प्लास्टिक प्रदूषण के मुद्दे से निपटने और निरंतर अभियानों के माध्यम से स्वच्छ जलाशयों के सार्वभौमिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बृहस्पतिवार को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
एनसीसी और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण के मुद्दे से निपटने और ‘पुनीत सागर अभियान’ व ‘टाइड टर्नर्स प्लास्टिक चैलेंज प्रोग्राम’ के माध्यम से स्वच्छ जलाशयों के सार्वभौमिक लक्ष्य को प्राप्त के लिए यह समझौता हुआ है।
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम रेजिडेंट रिप्रेजेंटेटिव बिशो परजुली ने दोनों पक्षों की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किए।
भाषा जोहेब अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.