scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशलखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर ‘ट्रेलर’ से ऑटो के टकरा जाने पर मां-बेटे की मौत, परिवार के चार अन्य घायल

लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर ‘ट्रेलर’ से ऑटो के टकरा जाने पर मां-बेटे की मौत, परिवार के चार अन्य घायल

Text Size:

सुलतानपुर (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) सुलतानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार को लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बगहा बाबा स्थान के पास एक ऑटो के ‘ट्रेलर (ट्रक)’ से टकरा जाने पर मां-बेटे की मौत हो गई और इसी परिवार के चार अन्‍य सदस्‍य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लम्भुआ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश सिंह ने बताया कि रामगढ़ निवासी शंभूनाथ (40) पत्‍नी शिव कुमारी, भाई शंकर निषाद (ऑटो चालक) और बहन पुनीता के अलावा कंचन वर्मा के साथ अपनी मां कमला देवी (60) का इलाज करा कर घर लौट रहे थे।

सिंह ने बताया कि ऑटो जब लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में भदैंया के बगहा बाबा स्थान के पास पहुंचा, तभी वह सड़क पर खड़े ट्रेलर में अचानक पीछे से टकरा गया।

कोतवाली प्रभारी के अनुसार इस हादसे में ऑटो में सवार कमला देवी और उसके बेटे शंभू नाथ की मौके पर मौत हो गई, जबकि ऑटो चला रहा शंकर और तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस का कहना है कि उसने सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचवाया, जहां डॉक्टरों ने कमला एवं शंभू नाथ को मृत घोषित कर दिया। चालक शंकर की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।

एसएचओ ने बताया दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments