scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशतीन बच्चों के साथ तालाब में कूदी मां और बच्चों की मौत

तीन बच्चों के साथ तालाब में कूदी मां और बच्चों की मौत

Text Size:

भदोही (उप्र), 10 अप्रैल (भाषा) भदोही के एक गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को लेकर तालाब में छलांग लगा दी जिससे चारों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह दुर्गागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गोपालहा गांव में अन्नू देवी (35), अपने तीन बच्चों– दीक्षा (8), दिव्यांश (3) और सूर्यांश (6) को लेकर तालाब में कूद गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से अन्नू देवी और उसके तीन बच्चों के शव गहरे पानी से निकाले हैं तथा चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि शेरपुर गोपलहां गांव के सुनील यादव अपनी पत्नी अन्नू देवी और तीन बच्चों साथ मुंबई में रहता था, जबकि सुनील के माता पिता यहां गांव में रहते हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार सुनील की माता चमेलिया देवी कैंसर से पीड़ित थीं जिसके चलते वह अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ करीब डेढ़ महीने पहले यहां आया था।

अग्रवाल के अनुसार चमेलिया देवी की सात अप्रैल को मृत्यु हो गई। बृहस्पतिवार सुबह अन्नू देवी तीनों बच्चों को लेकर तालाब पर पहुंची थी। तालाब के किनारे अन्नू देवी की चप्पल और पास में मोबाइल मिला है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया —इसके बारे में परिजन कुछ बता पाने में असमर्थ हैं। उनके अनुसार परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है ,ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments