सहारनपुर (उप्र), 19 मई (भाषा) सहारनपुर जिले के देहात कोतवाली थानाक्षेत्र में हरिद्वार से लौट रहे एक परिवार के सड़क हादसे का शिकार हो जाने पर मां-बेटे की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि अम्बाला कैंट निवासी नरेन्द्र कुमार का परिवार रविवार रात 12 बजे हरिद्वार से लौट रहा था, तभी देहात कोतवाली थानाक्षेत्र में सुखदेव ढाबे के पास चालक को नींद आ गई जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे एक गड्ढे मे जा गिरी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार में सवार नरेन्द्र की पत्नी संतोष कश्यप (53) और पुत्र प्रिंस (29) की ही मौत हो गई जबकि परिवार के अन्य सदस्य शिवम शानू और दक्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने संतोष और प्रिंस को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार घायल शिवम शानू और दक्ष का उपचार चल रहा है।
जैन ने बताया कि दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.