scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशबलरामपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटी की मौत, दो लोग घायल

बलरामपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटी की मौत, दो लोग घायल

Text Size:

बलरामपुर (उप्र) तीन मई (भाषा) बलरामपुर जिले के गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर शनिवार को अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवती और उसकी दो वर्षीय बेटी की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बलरामपुर नगर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ज्योति श्री ने बताया कि अपराह्न तीन बजे मोटरसाइकिल सवार राम जालम पाल (65) अपनी बेटी मीरा देवी (35) और उसके दो बच्चों को लेकर महराजगंज तराई क्षेत्र के सुगनगर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके चलते मीरा देवी और उसकी दो वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गयी।

हादसे में राम जालम एवं मीरा देवी का चार वर्षीय पुत्र घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं आनन्‍द जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments