scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशझारखंड के गिरिडीह में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से मां और बेटी की मौत

झारखंड के गिरिडीह में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से मां और बेटी की मौत

Text Size:

गिरिडीह, 21 अप्रैल (भाषा) झारखंड के गिरिडीह जिले में तीन मंजिला एक इमारत में सोमवार तड़के आग लग जाने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मारवाड़ी मोहल्ला में स्थित इस इमारत में कपड़े की दुकान और आवासीय अपार्टमेंट हैं।

पुलिस ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे इमारत में आग का पता लगा।

पचम्बा थाने के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया, ‘आग पूरी तरह बुझ जाने के बाद हमने इमारत से दो जले हुए शव बरामद किए। मृतक एक महिला और उसकी बेटी थी।’

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद इमारत से चार लोगों को बचा लिया गया।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग में करोड़ों रुपये के कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।

आग लगने के वास्तविक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि यह आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी हो।

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments