(तस्वीरों के साथ)
मेरठ (उप्र), 18 अप्रैल (भाषा) मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को तेज आंधी के दौरान एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में महिला और उसकी नौ महीने की बेटी की मौत हो गयी, जबकि परिवार के अन्य तीन सदस्य घायल हो गए।
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाष चंद्र गौतम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतकों की पहचान अहमदनगर निवासी रुखसार (25) और उसकी बेटी माहिरा (9 माह) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि परिवार के घायल अन्य तीन सदस्यों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना स्थल पर स्थित एक पड़ोसी की दीवार तेज आंधी के दौरान रुखसार के मकान की छत पर गिर गयी, जिससे छत भरभरा कर ढह गयी।
स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलते ही लिसाड़ी गेट और लोहिया नगर थानों की पुलिस टीम तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक बचाव एवं राहत कार्य जारी रहा।
भाषा सं आनन्द शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.