scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशअसम में लगातार तीसरे दिन कोविड के सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए, संक्रमण से 15 लोगों की मौत

असम में लगातार तीसरे दिन कोविड के सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए, संक्रमण से 15 लोगों की मौत

Text Size:

गुवाहाटी, 19 जनवरी (भाषा) असम में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए। राज्य में 8,339 नये मामलों के साथ-साथ संक्रमण से और 15 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक पूर्वोत्तर के इस राज्य में नये मामले के सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,70,128 पर पहुंच गई।

महंत ने कहा कि कामरूप मेट्रोपोलिटन में 1,929 नये मामले सामने आए हैं। गुवाहाटी इसी क्षेत्र का हिस्सा है।

राज्य में और 15 लोगों की महामारी से मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 6,248 हो गई है। वहीं, संक्रमण दर 12.89 प्रतिशत है।

महंत ने बताया कि दिन में करीब 64,699 नमूनों की जांच की गई।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments