scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशभारत में कोविड संक्रमण के ज्यादातर मामले हल्के प्रकृति के: आधिकारिक सूत्र

भारत में कोविड संक्रमण के ज्यादातर मामले हल्के प्रकृति के: आधिकारिक सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) कुछ देशों में मामलों में वृद्धि के बीच आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि विभिन्न राज्यों में दर्ज किए गए ज्यादातर कोविड मामले हल्के प्रकृति के हैं और मरीजों की घर पर ही देखभाल दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) के सचिव और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), डीजीएचएस और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के महानिदेशक के साथ कोविड-19 मामलों की समीक्षा की।

कोविड-19 के कुछ मामले मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यों से सामने आए हैं।

सूत्रों के अनुसार, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) और आईसीएमआर के अखिल भारतीय श्वसन वायरस निगरानी नेटवर्क के माध्यम से कोविड-19 समेत श्वसन संबंधी बीमारियों की निगरानी के लिए एक मजबूत अखिल भारतीय प्रणाली है।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘‘यह पाया गया है कि इनमें से ज्यादातर मामले हल्के प्रकृति के हैं और घर पर ही देखभाल की जा रही है।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘यह भी उल्लेख किया जा सकता है कि हाल के दिनों में सिंगापुर, हांगकांग और अन्य देशों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के संबंध में कुछ खबरें आई हैं।’’

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क है और अपनी विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।

इस बीच, आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के नये उभरते स्वरूप एनबी.1.8.1 का एक मामला और एलएफ.7 के चार मामले सामने आए हैं।

आईएनएसएसीओजी के अनुसार, भारत में सबसे आम स्वरूप जेएन.1 बना हुआ है, जिसमें परीक्षण किए गए नमूनों का 53 प्रतिशत शामिल है, इसके बाद बीए.2 (26 प्रतिशत) और अन्य ओमिक्रॉन स्वरूप (20 प्रतिशत) का स्थान है।

कई राज्यों के अधिकारियों ने शनिवार, 24 मई को और अधिक मामलों की सूचना दी।

गत 19 मई तक देश में 257 सक्रिय मामले थे। दिल्ली में 23 नए मामले दर्ज किए गए, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में चार मामले सामने आए, तेलंगाना में एक की पुष्टि हुई। केवल मई में ही केरल में 273 मामले सामने आए।

महाराष्ट्र में, ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने कहा कि गंभीर मधुमेह से पीड़ित कोविड-19 से पीड़ित एक मरीज की ठाणे में अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई, जबकि शहर में शनिवार को संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments