मुजफ्फरनगर (उप्र), 26 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में बिना अनुमति के बनाई गयी नवनिर्मित मस्जिद को जिला प्रशासन ने सोमवार को सील कर दिया। इस मामले में मस्जिद प्रबंधन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मोरना गांव पहुंचे और ‘बिना अनुमति’ के बनायी गयी नवनिर्मित मस्जिद को सील कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मस्जिद के प्रबंधक (मुतवल्ली) निजामुद्दीन और जमीन के मालिक यूनुस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा सं सलीम संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.