scorecardresearch
Thursday, 7 August, 2025
होमदेशजम्मू—कश्मीर के तंगधार में मृत सेना के सूबेदार का पार्थिव शरीर कोटद्वार लाया गया

जम्मू—कश्मीर के तंगधार में मृत सेना के सूबेदार का पार्थिव शरीर कोटद्वार लाया गया

Text Size:

कोटद्वार, एक फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के तंगधार में मृत सेना के सूबेदार जितेंद्र जुयाल का पार्थिव शरीर बुधवार को यहां उनके आवास पर लाया गया। जुयाल का 28 जनवरी को चौकीवाल के बर्फीले क्षेत्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था ।

पूरे सैनिक सम्मान के साथ लाए गए सूबेदार के पार्थिव शरीर को देख उनके परिजन बिलख उठे। सेना की ओर से कर्नल पंकज सिंह ने उनके शव पर पुष्प चक्र चढ़ाया और उन्हें सलामी दी।

उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में जिला प्रशासन तथा सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी भी शामिल रहे, बाद में उनके शव को हरिद्वार ले जाया गया और पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गयी।

कोटद्वार के उपजिलाधकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूबेदार जितेंद्र जुयाल की मृत्यु की खबर मिलने के बाद से उनके परिजनों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और आने वाले समय में भी उन्हें कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी ।

मूलरूप से पौड़ी जिले के द्वारीखाल प्रखंड के गांव नैरुल के रहने वाले 45 वर्षीय सूबेदार जुयाल 17 वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे। उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे हैं ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments