scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशओडिशा की अधीनस्थ अदालतों में सुबह का सत्र चार अप्रैल से

ओडिशा की अधीनस्थ अदालतों में सुबह का सत्र चार अप्रैल से

Text Size:

कटक, 17 मार्च (भाषा) उड़ीसा उच्च न्यायालय ने सभी अधीनस्थ अदालतों को गर्मी की शुरुआत के साथ दिन के तापमान में होने वाली वृद्धि को देखते हुए चार अप्रैल से सुबह का सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया है।

उड़ीसा उच्च न्यायालय की रजिस्ट्रार (प्रशासन) भाग्यलक्ष्मी रथ ने 16 मार्च को जारी एक नोटिस के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को फैसले से अवगत कराया। बृहस्पतिवार को फैसला अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किया गया।

आदेश के मुताबिक, अदालती कामकाज रोज सुबह सात बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगा, जिसमें सुबह 10 बजे से 10.30 बजे के बीच आधे घंटे का एक ब्रेक भी शामिल होगा।

इसमें कहा गया है, “सुबह का सत्र ग्रीष्म अवकाश के अंत तक चलेगा। हालांकि, यह फैसला पुरी, भुवनेश्वर, बरहामपुर, छत्रपुर और कोरापुट की अदालतों पर लागू नहीं होगा।”

भीषण गर्मी ने ओडिशा के कई जिलों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और राज्यभर में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है।

भाषा

पारुल अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments