scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशहरियाणा के बल्लभगढ़ में गौशाला में दो दर्जन से अधिक गायों की मौत

हरियाणा के बल्लभगढ़ में गौशाला में दो दर्जन से अधिक गायों की मौत

Text Size:

फरीदाबाद, नौ सितंबर (भाषा) हरियाणा के बल्लभगढ़ में स्थित नंदीग्राम गौशाला में लगभग दो दर्जन गायों की सोमवार की सुबह मौत हो गई। कुछ गाय गंभीर हालत में हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, गाय या तो विषाक्त आहार के चलते मरी हैं या किसी जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। हालांकि इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।

इसने कहा कि गौशाला में काम करने वाले रूपेश यादव ने बताया कि रविवार रात 8.30 बजे तक सभी गाय ठीक थीं, लेकिन आज सुबह करीब 5 बजे उन्होंने कई गायों को मृत अवस्था में देखा।

गौरक्षक शिवा दहिया एवं हरिमोहन ने बताया कि गायों के मरने की असल वजह क्या है, अभी इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली, वे नंदीग्राम गौशाला पहुंचे तो देखा कि कुछ गायें तड़प रही थीं, जिनके मुंह से झाग और खून निकल रहा था और कुछ गाय मरी पड़ी थीं, जिनकी संख्या लगभग 25 के आसपास है।

हरिमोहन ने कहा कि फिलहाल चिकित्सकों की टीम बुलवाकर गायों का उपचार शुरू कर दिया गया है और पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

भाषा सं रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments